ताज़ा-ख़बर

बिजली की चपेट में आने से भाजपा नेता के पिता की मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

परिजनों में मचा कोहराम, गांव मे पसरा मातम

बिजली की चपेट में आने से भाजपा नेता के पिता की मौत

खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा

हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह करंट की चपेट में आने से भाजपा युवा नेता चंदन कुमार सिंह के पिता आनंद सिंह (60 ) की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आनंद सिंह शुक्रवार की अहले सुबह करीब 4 बजे अपने खेत में सिंचाई के लिए गए हुए थे।

खेत में पानी पटाने के लिए उन्होंने मोटर चालू किया। इसी दौरान खुले तार की चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन करने पर परिजन खेत पहुंचे तो देखा कि मृतक अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हैं।

आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंटरगंज मे लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में चीख चीत्कार से माहौल गमगीन हो गयी वही गांव में मातम पसर गया।

इन्हें भी पढ़ें.