टमाटर के फसल में लगे बीमारी की वजह से किसानों की टूटी कमर
फसल में लगे बीमारी का पता लगाने में किसान विफल हो रहे हैं और लगातार टमाटर के फसल नष्ट होते जा रहे हैं

By Dipak Singh कान्हाचट्टी(चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखण्ड के हजारों एकड़ भूमि में लगे टमाटर की फसल में अचान लगे बीमारी से नष्ट हो रहे हैं। फसल में लगे बिमारी का पता लगाने में किसान विफल हो रहे हैं और लगातार टमाटर के फसल नष्ट होते जा रहे हैं। ऐसे में किसान ज्यादा परेशन हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कोल्हैया पंचायत अंतर्गत पोलपोल गांव में लगे टमाटर के फसल एकाऐ नष्ट होते जा रहे हैं। अबतक कई एकड़ में लगे टमाटर के फसल नष्ट हो चुके हैं।
ज्ञात हेा कि पूर्व में यह क्षेत्र अवैघ अफीम के खेती के लिए बदनाम था। वहीं अब किसान टमाटर की खेती कर रहे रहे हैं, लेकिन अचानक आए इस बिमारी ने बड़े पैमाने पर फसल को नष्ट कर दिया है। जिससे क्षेत्र के किसान परेशान होने के साथ सरकार व विभाग से फसल के बचाव के लिए पहल करने की मांग की है।