सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, लोगों में आक्रोश
मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के तिलैया ग्राम निवासी भानु यादव के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार यादव के रूप में किया गया।

छतरपुर: छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रामगढ़ मंदिर के समीप सोमवार को रात्रि लगभग 9:00 के आसपास सड़क पर खड़ा सीमेंट लोड टेलर में मोटरसाइकिल सवार युवक ने धक्का मारा दिया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के तिलैया ग्राम निवासी भानु यादव के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार यादव के रूप में किया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रदीप अपने कुछ निजी कार्यों से छतरपुर बाजार गया था।वहां से लौटने के क्रम में रामगढ़ में खड़े टेलर से मोटरसाइकिल टकरा गयाजा श। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए है. पुलिस उन्हें समझा बूझकर जाम हटाने का प्रयास कर रही हैं. रिपोर्ट नीरज की