ताज़ा-ख़बर

राजमहल में PUBG खेलते समय विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत

रिपोर्ट: VBN News Desk7 दिन पहलेअपराध

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करण लगभग 10-12 युवकों के साथ घाट पर गेम खेल रहा था।

राजमहल में PUBG खेलते समय विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत

राजमहल, साहिबगंज : सोमवार की रात करीब 8 बजे राजमहल सूर्यदेव घाट पर मोबाइल गेम PUBG खेलते समय हुए विवाद में 22 वर्षीय करण रविदास की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से पीरपैंती (भागलपुर) का निवासी था और पिछले दस वर्षों से अपनी बुआ के साथ राजमहल में रह रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करण लगभग 10-12 युवकों के साथ घाट पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते गंभीर झगड़े में बदल गई। इसी बीच मोहल्ले के एक युवक ने करण पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल करण को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में राजमहल थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गौरतलब है कि यह इस क्षेत्र में PUBG को लेकर हुई दूसरी हत्या है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने घाट क्षेत्र में पुलिस निगरानी व सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

रिपोर्ट – सन्नी सिंह

इन्हें भी पढ़ें.