ताज़ा-ख़बर

सरायकेला से झामुमो का जिला स्तरीय दौरा प्रारंभ, कल जमशेदपुर में होगी अगली बैठक

रिपोर्ट: VBN News Desk52 दिन पहलेराजनीति

सरकार की योजनाएं ज़मीन तक पहुंचाने में संगठन की भूमिका होगी अहम: विनोद पांडे

सरायकेला से झामुमो का जिला स्तरीय दौरा प्रारंभ, कल जमशेदपुर में होगी अगली बैठक

सरायकेला : झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक बुधवार को जिला परिषदन सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रदेश महासचिव विनोद पांडे और विशिष्ट अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सबिता महतो शामिल रहीं। बैठक में विनोद पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को पंचायत और वार्ड स्तर तक मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय को सशक्त बनाकर जनता को योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि संगठन कार्यकर्ताओं की भूमिका और जिम्मेदारी तय कर रहा है ताकि योजनाएं धरातल तक पहुंचे और आम जनता अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि महाधिवेशन के बाद यह पहली बैठक सरायकेला में हो रही है और यहीं से संगठनात्मक दौरे की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल जमशेदपुर में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी यह सिलसिला सभी जिलों में जारी रहेगा। इस बैठक में झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष शम्भू आचार्या, नगर उपाध्यक्ष भोला मोहंती तथा पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रानी हेम्ब्रम सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने, जनसमस्याओं के समाधान और पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

इन्हें भी पढ़ें.