ताज़ा-ख़बर

भोगनाडीह विवाद पर झामुमो का भाजपा पर हमला, मंडल मुर्मू को लेकर उठाए सवाल

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेराजनीति

विनोद पांडे ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

भोगनाडीह विवाद पर झामुमो का भाजपा पर हमला, मंडल मुर्मू को लेकर उठाए सवाल

सरायकेला : झामुमो ने भोगनाडीह प्रकरण को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और सांसद शशिकांत दुबे ने मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि मंडल मुर्मू को आगे कर पूरे कार्यक्रम को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया जो सिद्धू-कान्हू और चांद-भैरव जैसे वीर शहीदों की स्मृति का अपमान है। विनोद पांडे ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर आदिवासी अस्मिता और बलिदान की गाथा जुड़ी हो वहां इस तरह का माहौल बनाना निंदनीय है। यह बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव विनोद पांडे ने सरायकेला जिला परिषदन में आयोजित झामुमो की जिला स्तरीय समिति के विस्तारित बैठक के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने, जनसमस्याओं के समाधान और पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में झामुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश चौधरी, सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, झामुमो नेता कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष भोला मोहंती सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.