ताज़ा-ख़बर

देवघर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों के बढ़ते मनोबल से दहशत

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेअपराध

बाजार समिति के पास चाकू से गोदकर कौशल कुमार चौधरी की सरेआम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देवघर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों के बढ़ते मनोबल से दहशत

देवघर : अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। बुधवार को बाजार समिति के समीप अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी। मृतक की पहचान कौशल कुमार चौधरी के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि हत्या किन कारणों से हुई, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस बीच मृतक के पिता निश्चित कुमार चौधरी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवघर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.