जिला परिषद प्रतिनिधि ने 13 वर्षीय पिंकी के लिए दो यूनिट ब्लड व्यवस्था कर बचाई जान
कहा- जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की करते हैं कामना

छतरपुर: छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के कवल पंचायत के अंतर्गत टोला कसियाही निवासी जोगेंद्र उरांव की 13 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी को मलेरिया बुखार की वजह से शरीर में ब्लड की इतनी कमी हो गई थी कि उसे तत्काल तीन यूनिट ब्लड की सख्त जरूरत थी। जानकारी के मुताबिक पिंकी के शरीर में 3.4 ग्राम ही हीमोग्लोबिन थी।
पिंकी के पिता घर से बाहर दूसरे राज्य में होने की वजह से उसके चाचा ने यह जानकारी समाजसेवी जिला परिषद प्रतिनिधि सह छतरपुर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख रंजीत जयसवाल उर्फ फंटूस जायसवाल को दिया और मदद की अपील किया। उन्होंने इस पर तत्काल सकारात्मक पहल किया और ब्लड बैंक जाकर दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था कर पिंकी को चढ़वाया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि उक्त पेशेंट मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स में भर्ती है। उन्होंने बताया कि वहां इलाज कर रहे हैं चिकित्सकों से मैं पिंकी के बारे में बात किया तो चिकित्सकों ने बताया की स्थिति पहले की अपेक्षा सुधार में है। इस दौरान श्री जायसवाल ने बताया कि जन सेवा से बड़ी कोई धर्म नहीं होती है। एक दूसरे को जान बचाने के लिए हमें जितनी हो सके उतनी कोशिश करनी चाहिए।