गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में अपराधी भानु मांझी घायल
तेतुलमारी-राजगंज बॉर्डर पर प्रिंस खान गैंग के अपराधी ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में लगा पैर में गोली

धनबाद : सोमवार देर रात तेतुलमारी-राजगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रिंस खान गैंग के सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की घेराबंदी देखते ही अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लग गई। सूत्रों के अनुसार भानु मांझी और उसके साथियों की योजना किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की थी। पुलिस को इसकी पूर्व सूचना मिलते ही इलाके में नाकाबंदी कर दी गई थी। जैसे ही अपराधी पुलिस के जाल में फंसे उन्होंने बचने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल भानु मांझी को तत्काल पकड़ लिया गया और उसे इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की समीक्षा की है और स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।