छतरपुर में मालवाहक पिकअप पलटने से लगभग दो दर्जन मजदूर हुए घायल
घायलों को छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया भर्ती

छतरपुर: पलामू जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग छतरपुर पेट्रोल पंप के निकट रामगढ़ के एक माल वाहक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर वर्ग के लोग थे।
जो पिकअप से डालटेनगंज की ओर आ रहे थे। सभी मजदूरों का इलाज छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भेजने का कार्य किया।
इन्हें भी पढ़ें.