ताज़ा-ख़बर

स्कूल ड्रेस में आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, राजनगर के बड़ा कुनाबेड़ा गांव की घटना

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेझारखण्ड

15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

स्कूल ड्रेस में आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, राजनगर के बड़ा कुनाबेड़ा गांव की घटना

राजनगर : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा कुनाबेड़ा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 वर्षीय छात्रा सुषमा महतो ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका आठवीं कक्षा की छात्रा थी और उसने आत्महत्या के वक्त स्कूल की ड्रेस पहन रखी थी जिससे घटना और भी रहस्यमयी हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में उसकी केवल दादी मौजूद थीं जो बाहर बर्तन मांज रही थीं। वहीं छात्रा की मां अपने मायके सिंगपुर गई हुई थीं और पिता टाटा स्टील गम्हरिया में ठेका मजदूरी का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ जारी है। स्थानीय स्तर पर घटना को लेकर शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

बाईट : अजय महतो, पिता बाईट : सींगों हेम्ब्रम, एसआई

इन्हें भी पढ़ें.