चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसा, जरुली स्टेशन के पास मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा, बड़ी दुर्घटना टली
रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित, मौके पर पहुंची तकनीकी टीम, जांच में जुटे रेलवे अधिकारी

पश्चिमी सिंहभूम : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जरुली रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। सूत्रों के अनुसार लाइन नंबर-6 पर खड़ी इनबॉक्स मालगाड़ी का एक वैगन अचानक ट्रैक से उतर गया। जैसे ही सूचना मिली डांगुवापोशी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा हूटर बजाया गया और तुरंत राहत दल को मौके पर रवाना किया गया। रेलवे की तकनीकी टीम दुर्घटनाग्रस्त वैगन को पुनः पटरी पर चढ़ाने के कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि हाल के महीनों में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में ऐसे हादसों की आवृत्ति बढ़ी है जिससे ट्रैक मेंटेनेंस और सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल रेल परिचालन को सामान्य करने की दिशा में कार्य तेज़ी से जारी है।