चौका मोड़ पर अवैध पटाखा बिक्री पर प्रशासन की सख्ती, लाइसेंसधारी दुकानदारों को नोटिस, अवैध व्यापारियों पर कार्रवाई के निर्देश
सीओ प्रदीप महतो और थाना प्रभारी ने किया औचक निरीक्षण, सड़क किनारे अतिक्रमण कर पटाखा बेचने वालों को दी चेतावनी

चांडिल : त्योहारों के बीच चौका मोड़ पर अवैध रूप से पटाखा बिक्री को लेकर शनिवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। चांडिल के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार महतो और चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने संयुक्त रूप से बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश दुकानदार सड़क किनारे और चौक के बीच अतिक्रमण कर पटाखा बेच रहे थे जबकि उनके पास जिस स्थल का लाइसेंस है, वहां कोई दुकान नहीं लगी थी। सीओ ने सभी को चेतावनी दी कि निर्धारित स्थान से इतर बिक्री करने पर लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि तरणी गोराई बिना लाइसेंस के पटाखा बेच रहा था, जबकि तपन गोराई ने चांडिल के कदमडीह का लाइसेंस लेकर चौका मोड़ में बिक्री कर रहा था। इस पर थाना प्रभारी ने सभी को सख्त निर्देश दिया कि रविवार से कोई भी दुकान चौका मोड़ पर नहीं लगेगी और यदि कोई नियम तोड़ेगा तो उसका सारा सामान जप्त कर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।