ताज़ा-ख़बर

एनएच-32 बना मौत का हाईवे, तेज रफ्तार कार ने ली कोलकाता के युवक की जान

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

चांडिल से बलरामपुर जा रहे सर्नव बटवाल की सड़क हादसे में मौत, चालक फरार

एनएच-32 बना मौत का हाईवे, तेज रफ्तार कार ने ली कोलकाता के युवक की जान

नीमडीह : एनएच-32 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोलकाता के बेहाला निवासी 26 वर्षीय सर्नव बटवाल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सर्नव अपने दोस्तों के साथ बाइक से चांडिल से बलरामपुर की ओर जा रहा था तभी घाघरा जुड़िया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सर्नव गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार चालक जामडीह होते हुए रसूनिया की ओर भाग निकला। स्थानीय लोगों और पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। घायल युवक को तुरंत सीएचसी नीमडीह लाया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर रेफर कर दिया। तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने अपने निजी एंबुलेंस से घायल को भेजा लेकिन वहां डॉक्टरों ने सर्नव को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से साथियों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.