सड़क हादसों पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम : मनोज चौधरी
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए सदर अस्पताल पहुंचे श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष

सरायकेला (जगदीश साव) : आए दिन हो रहे सड़क हादसों को लेकर श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार अहले सुबह सरायकेला दुगनी के समीप छोटा हाथी वाहन पलटने की घटना की सूचना मिलते ही श्री चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में घायल सात लोगों में से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्होंने तत्काल एमजीएम अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कराई जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से समन्वय किया। श्री चौधरी ने बताया कि परसों शाम दुगनी निवासी तिवारी जी की भी सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। कल पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों का दर्दनाक दृश्य देख कर वे काफी व्यथित हुए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सड़क हादसों में आम लोगों को मरते देखना बेहद दुखद है और प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। मनोज चौधरी ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि नो एंट्री लागू करने, बाईपास निर्माण समेत अन्य प्रभावी उपाय तत्काल किए जाएं ताकि आमजन की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।