ताज़ा-ख़बर

झिमरी क्षेत्र में अवैध क्वार्टजाइट खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट: VBN News Desk15 दिन पहलेअपराध

खनन स्थल से जेसीबी और खनिज लदे ट्रक जब्त, प्राथमिकी दर्ज

झिमरी क्षेत्र में अवैध क्वार्टजाइट खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

नीमडीह : सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने नीमडीह थाना अंतर्गत झिमरी क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे क्वार्टजाइट खनन पर सख्त कार्रवाई की है। उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जिला खनन विभाग और नीमडीह थाना की संयुक्त टीम ने इलाके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को स्थल पर अवैध खनन के स्पष्ट साक्ष्य मिले। जांच के क्रम में वहां मौजूद खनन सामग्री और गतिविधियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की गई। इस संबंध में भूमि स्वामी, अनुबंध धारक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नीमडीह थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच टीम ने मौके से अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी (संख्या - जेएच05डब्ल्यू-9604) और क्वार्टजाइट खनिज लदे ट्रक (संख्या - डब्ल्यूबी37ई-4245) को जब्त किया है। जब्त वाहनों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें.