ताज़ा-ख़बर

अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को प्रशासन ने किया जप्त

रिपोर्ट: अभय कुमार2 दिन पहलेझारखण्ड

भंडारण करने वाले व्यक्तियों पर होगी कानूनी कार्रवाई। थाना प्रभारी।

अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को प्रशासन ने किया जप्त

मनिका प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोपे पंचायत के जगतु एवं कोपे में अवैध रूप से किए गए बालू का भंडारण को लातेहार खनन बिभाग के दवारा जप्त कर लिया गया है।खनन बिभाग दवारा लगातार अवैध बालू भंडारण पर करावाई की जा रही है।थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि अवैध बालू भंडारण करने वाले लोगों को चिन्हित कर नए कानून के तहत मनिका थाना में यह पहला मामला दर्ज किया जाएगा। 17.jpg

मौके पर खनन निरिक्षक पदमलोचन, अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा,अंचल निरीक्षक अमित कुमार, समेत सस्त्र बल के जवान शामिल थे।हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना में केस दर्ज नहीं की गई थी।

इन्हें भी पढ़ें.