ताज़ा-ख़बर

कुई गांव में पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक के द्वारा बरती गई भारी लापरवाही

रिपोर्ट: अभय कुमार90 दिन पहलेझारखण्ड

पीसीसी पथ निर्माण के कार्य में जो भी कमियां हैं उसमें जल्द से जल्द संवेदक के द्वारा सुधार करवाया जाएग

कुई गांव में पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक के द्वारा बरती गई भारी लापरवाही

मनिका लातेहार मनिका:रांकीकला पंचायत के कुई गांव में विधायक निधि अंतर्गत प्रखंड के रांकिकला पंचायत स्थित ग्राम कुई में स्वर्गीय विनोद साव के घर से अशर्फी यादव के घर होते हुए मुस्मकीम मियां के घर तक एनआरईपी विभाग के द्वारा मिट्टी मोरम पथ मरम्मती का कार्य में संवेदक के द्वारा भारी लापरवाही बरती गई है। संवेदक के द्वारा कहीं पर चौड़ाई कम तो कहीं पर कम ढलाई करके पीसीसी पथ का निर्माण करवाया गया है साथ ही पीसीसी पथ के बीच-बीच में कई गड्ढे हैं जो हमेशा ही दुर्घटना को आमंत्रित करती है। वहां के ग्रामीण बताते हैं कि सड़क के बीच में गड्ढे होने से कई बार दो पहिया चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जैसे-तैसे करके बिना एस्टीमेट के ही संवेदक के द्वारा काम पूरा किया गया है। सड़क में बने गड्ढे के कारण हम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है जहां सड़क की चौड़ाई ज्यादा होनी चाहिए थी वहां कम कर दिया गया है कई जगहों पर सड़क मात्र 2 इंच ही ढलाई की गई है लेकिन इससे संवेदक को कोई फर्क नहीं पड़ता है। संवेदक जैसे तैसे कर सड़क का निर्माण करवा कर यहां से चले जाते हैं लेकिन सड़क सही नहीं होने की वजह से यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है जिस प्रकार से सड़क का निर्माण किया गया है यह सड़क एक दो साल होते होते और भी दैनिय हो जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के जगह-जगह पर बने हुए गड्ढे को भरते हुए सड़क निर्माण के कार्य में हुई कमियों में सुधार होना चाहिए। मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे। 51.jpg

वहीं मामले के विषय में एनआरईपी विभाग के जेई से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ निर्माण के कार्य में जो भी कमियां हैं उसमें जल्द से जल्द संवेदक के द्वारा सुधार करवाया जाएगा जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक फाइनल पेमेंट नहीं की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.