ताज़ा-ख़बर

मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत 2.19 करोड़ हुए माफ़

रिपोर्ट: मनीष 8 घंटे पहलेझारखण्ड

शिविर लगाकर उपभोक्ताओं दिए गए प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत 2.19 करोड़ हुए माफ़

आदित्यपुर : झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत राज्य में लोगों के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए हैं। उपभोक्ताओ को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आदित्यपुर स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर सर्कल अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, सहायक अभियंता प्रियंकर पांडे, जूनियर इंजीनियर संजय महतो आदि उपस्थित थे। शिविर में चिन्हित किए गए उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें आगे समय से बिजली भुगतान करने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि सर्टिफिकेट वितरण प्रक्रिया लगातार चलेगी चिन्हित लोग कार्यालय से आकर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। 2.jpg

1 वर्ष में 2400 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता ले सकते हैं लाभ

आदित्यपुर विद्युत विभाग में आयोजित शिविर में योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं का एक साल में 2400 यूनिट से कम विद्युत खपत हुआ है। उन्हें इसका लाभ मिल सकता है। कहा कि 200 यूनिट तक भी झारखंड सरकार ने मुफ्त बिजली की योजना लायी है। जिसका अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ उठाना चाहिए। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 200 यूनिट से कम विद्युत खपत करने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और बिजली भी बचेगी।

इन्हें भी पढ़ें.