21 साल बाद मिला संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का बकाया भुगतान, सरकारी खाते से हुआ भुगतान
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल सरकारी खाते से लाभुक को बकाया राशि का भुगतान किया गया है। बाद में इस मद की राशि आने पर समायोजन किया जाएगा।

सरायकेला-खरसावां : जिला व्यवहार न्यायालय के आदेश के बाद संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के लाभुक स्वर्गीय वीर सिंह मुंडारी की पत्नी चांदमुनी मुंडारी को 21 साल बाद योजना की बकाया राशि 73,278 रुपए का भुगतान किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए 73,278 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) न्यायालय को सौंपा जिसे बाद में लाभुक के बैंक ऑफ इंडिया खाते में जमा कर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल सरकारी खाते से लाभुक को बकाया राशि का भुगतान किया गया है। बाद में इस मद की राशि आने पर समायोजन किया जाएगा।
29 अप्रैल तक भुगतान का आदेश
व्यवहार न्यायालय द्वारा जारी नोटिस में लाभुक को 29 अप्रैल तक बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था जिसका पालन करते हुए संबंधित राशि जारी कर दी गई है।