ताज़ा-ख़बर

टाटा कंपनी से स्क्रैप चोरी की शिकायत के बाद श्री लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेज में जिला प्रशासन की छापेमारी, मिले सैकड़ों टन स्क्रैप

रिपोर्ट: MANISH 13 घंटे पहलेझारखण्ड

टाटा स्टील गम्हरिया ने आरोप लगाया कि श्री गणेश लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विजय कुमार श्रीवास्तव कंपनी से निकलने वाले चोरी के स्क्रैप-स्लैग की खरीदारी करते हैं।

टाटा कंपनी से स्क्रैप चोरी की शिकायत के बाद श्री लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेज में जिला प्रशासन की छापेमारी, मिले सैकड़ों टन स्क्रैप

सरायकेला (आदित्यपुर) : मंगलवार शाम को सरायकेला सिविल एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र 7 स्थित प्रकाश इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेज में छापेमारी की। यह छापेमारी टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट द्वारा आरोपित किए गए स्क्रैप- स्लैग की अवैध खरीदारी के मामले में की गई थी। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस रजत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया, और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत पुलिस बल मौजूद था। टाटा स्टील गम्हरिया ने आरोप लगाया कि श्री गणेश लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विजय कुमार श्रीवास्तव कंपनी से निकलने वाले चोरी के स्क्रैप-स्लैग की खरीदारी करते हैं। विजय कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर बताया कि उन्होंने यह माल टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट से खरीदा है और उनके पास इसके कागजात हैं। हालांकि, जब कागजात जांचे गए तो वे अधूरे पाए गए, जिसके बाद एसडीओ महतो ने उन्हें बुधवार तक संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का समय दिया। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिला प्रशासन ने फिलहाल स्लैग को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई टाटा स्टील द्वारा स्क्रैप चोरी के लगातार हो रहे मामलों की शिकायत के बाद की गई है।

इन्हें भी पढ़ें.