एनआईटी जमशेदपुर में क्लाइमेट स्टोरीज़ के तहत राष्ट्रीय प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर के छात्रों से भागीदारी का आह्वान
कार्यक्रम का मकसद जलवायु परिवर्तन की जटिलता को सरल बनाकर आम जनमानस तक इसके प्रभाव और समाधान पहुँचाना है।

आदित्यपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर द्वारा क्लाइमेट स्टोरीज़ - एक सतत भविष्य के लिए आवाज़ें शीर्षक से एक राष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 7 सितंबर 2025 को एनआईटी जमशेदपुर परिसर में आयोजित की जाएगी। आयोजन गो ग्रीन क्लब द्वारा उन्नत भारत अभियान (यूबीए) के सहयोग से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर युवाओं को रचनात्मक कहानी कहने के माध्यम से जोड़ना है। कार्यक्रम का मकसद जलवायु परिवर्तन की जटिलता को सरल बनाकर आम जनमानस तक इसके प्रभाव और समाधान पहुँचाना है। आयोजक मंडल का मानना है कि कहानी कहने की शक्ति के माध्यम से युवा जलवायु एक्शन की आवाज़ बन सकते हैं। इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में भाग लिया जा सकता है। जिसमें जूनियर श्रेणी में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूल छात्र, सीनियर श्रेणी में कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा शोधार्थी श्रेणी में किसी भी विषय के नियमित पीएचडी शोधार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी। पहले ऑनलाइन प्रस्तावना राउंड में प्रतिभागियों को दो मिनट का स्वयं रिकॉर्ड किया गया वीडियो और एक सारांश (एब्स्ट्रैक्ट) जमा करना होगा, छंटनी राउंड में विशेषज्ञों की जूरी द्वारा प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष 7 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा तथा फाइनल प्रस्तुति में चयनित प्रतिभागी 7 सितंबर को एनआईटी जमशेदपुर में फाइनल राउंड में भाग लेंगे। प्रस्तुति की समय-सीमा जूनियर श्रेणी के लिए 6 मिनट, सीनियर के लिए 7 मिनट और शोधार्थियों के लिए 8 मिनट निर्धारित है। तीनों श्रेणियों में विजेताओं को 15,000 रुपए नकद, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम उपविजेता को 10,000 रुपए और द्वितीय उपविजेता को 5,000 रुपए नकद के साथ ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। शीर्ष प्रस्तुतियाँ गो ग्रीन क्लब के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएंगी और मीडिया में इन्हें विशेष कवरेज भी दिया जाएगा। आयोजकों ने देश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर विषय पर जागरूकता फैलाएं और समाधान प्रस्तुत करें।