ताज़ा-ख़बर

सदर अस्पताल को सशक्त बनाने की कवायद तेज, प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

रिपोर्ट: VBN News Desk4 घंटे पहलेझारखण्ड

अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार से लेकर मरीज सुविधा तक पर हुआ मंथन

सदर अस्पताल को सशक्त बनाने की कवायद तेज, प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

सरायकेला : सदर अस्पताल सरायकेला को बेहतर ढंग से संचालित करने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने की। इस अवसर पर विधायक चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सनंद आचार्य, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अस्पताल के डेप्युटी सुपरीटेंडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, डीपीएम निर्मल कुमार दास और अस्पताल प्रबंधक संदीप कुमार मौजूद थे। बैठक में अस्पताल प्रबंधन को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए। एजेंडे के अनुसार ईमरजेंसी एवं फिजियोथेरेपी विभाग में बेड साइड पार्टिशन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, अस्पताल परिसर के सभी खुले नालियों (ओपेन ड्रेन) को बंद करवाने का निर्णय भी लिया गया ताकि स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम एवं इमरजेंसी कक्ष में प्लाई बोर्ड रैक लगाने पर सहमति बनी। ओपीडी के सामने हेवी ड्यूटी आरओ सिस्टम लगाने की मंजूरी दी गई ताकि मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। लैब में पूर्व निर्धारित 5 रुपए शुल्क की बजाय 10 रुपए शुल्क लिए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। बैठक में चार कंप्यूटर टेबल खरीदने, लॉन्ड्री व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हॉस्पिटल टाइप हेवी ड्यूटी लॉन्ड्री मशीन की खरीद तथा मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता देने हेतु डिजिटल साइनबोर्ड (Digital Signage) लगाने के प्रस्तावों पर भी सहमति बनी। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु संयुक्त प्रयास की आवश्यकता जताई और तय दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

इन्हें भी पढ़ें.