ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया अग्निकांड में झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा की मौत, खाद्य आपूर्ति विभाग पर लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट: MANISH 6 घंटे पहलेझारखण्ड

कर्मचारियों में आक्रोश, अधिकारी पर जिम्मेदारी टालने और निर्दोष को फंसाने की कोशिश का आरोप

गम्हरिया अग्निकांड में झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा की मौत, खाद्य आपूर्ति विभाग पर लापरवाही का आरोप

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित सरकारी अनाज गोदाम में बीते मंगलवार को हुए अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा की मंगलवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मौत हो गई। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इससे पहले सोमवार को झुलसे राजू सेनापति की भी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और अब अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए निर्दोष कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक शर्मा को बलि का बकरा बनाने की साजिश रच रहे हैं। घटना को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मृतक कर्मचारियों के परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग भी उठाई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.