उद्घाटन से पहले ही एनडीए कार्यालय में हंगामा, साड़ी की उम्मीद में महिलाओं ने उठाईं कुर्सियां
नेताओं की देर से नाराज़ हुईं महिलाएं, कहा: साड़ी नहीं तो इंतजार क्यों?

अररिया : फारबिसगंज के दीनदयाल चौक पर रविवार को एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला। उद्घाटन का समय शाम 4 बजे निर्धारित था लेकिन नेतागण के देर से पहुंचने के कारण सुबह से मौजूद महिलाओं और कार्यकर्ताओं का सब्र टूट गया। जानकारी के अनुसार कई महिलाएं छठ पर्व पर साड़ी और पूजन सामग्री मिलने की उम्मीद में सुबह से ही स्थल पर पहुंची थीं। जैसे-जैसे समय बीतता गया और उद्घाटन में देरी होती गई नाराज़ महिलाओं ने कुर्सियों पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में माहौल गर्मा गया और महिलाएं कुर्सियाँ उठाकर गाली-गलौज करती हुई स्थल से निकलने लगीं। स्थानीय कार्यकर्ताओं और टेंट हाउस संचालकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक कई महिलाएं कुर्सी सिर पर उठाकर घर की ओर लौट गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि राजनीतिक कार्यक्रमों में मुफ्त वस्तुओं की उम्मीद अब भी जनता की मानसिकता में गहराई तक बैठी हुई है। उधर आयोजकों ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में साड़ी वितरण की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी और यह केवल अफवाह के कारण हंगामा हुआ।