ताज़ा-ख़बर

टंडवा में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेझारखण्ड

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,

टंडवा में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

चतरा:जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बरकुटे गांव में नंदकिशोर साव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या और शव को कुएं में फेंकने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। टंडवा थाना में दर्ज कांड संख्या 91/25 दिनांक 22.05.2025 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने गहन जांच के बाद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भरोसी साव 58 वर्ष मृतक का भाई, पुनम देवी 52 वर्ष भरोसी साव की पत्नी, अंकित कुमार साहू 28 वर्ष भरोसी साव का बेटा, और जयप्रकाश साहू 45 वर्ष मृतक का भतीजा के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त बरकुटे गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा और चिलोही बरामद किया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि मृतक नंदकिशोर साव का भरोसी साव की पत्नी पुनम देवी के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा, थाना प्रभारी अनिल उरांव, पु.अ.नि. दिलेश्वर कुमार, पु.अ.नि. शिवमणि पासवान, स.अ.नि. सौरभ कुमार, टंडवा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल है।

इन्हें भी पढ़ें.