टुंडी में नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था शोषण, पीड़िता ने किया थाना में शिकायत

धनबाद । टुंडी थाना अंतर्गत दक्षिणी टुंडी क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने टुंडी थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल करने की धमकी, पुलिस कर रही जांच आवेदन में आरोप लगाया गया है कि कदैयां पंचायत के पूर्णाडीह केसका गांव निवासी समसुल शेख उर्फ बंगाली का 22 वर्षीय पुत्र ताहिर शेख युवती का पीछा करता था और उसे फुसलाकर मोबाइल नंबर हासिल किया। धीरे-धीरे उसने प्रेम संबंध कायम कर लिया और शादी का झांसा देकर बरवाड़ा स्थित एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार होटल में बुलाकर शोषण किया। बताया जाता है कि 1 सितम्बर को भी आरोपी ने युवती के साथ जबरन संबंध बनाया और कदैयां मोड़ पर उतारते हुए घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने घर आकर मां को पूरी जानकारी दी। परिजनों द्वारा ताहिर के घर शिकायत करने पर आरोपी के पिता ने शादी से इनकार कर दिया और विवाद बढ़ गया। पंचायत स्तर पर सुलझाने की कोशिश असफल रही। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया। इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है।