आस्था रानी केसरी ने विद्यालय का नाम किया रोशन
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल सिसई के सभी बच्चे हुए सफल!

Report By Shani Ranjan
सिसई गुमला. दूसरी कक्षा की छात्रा आस्था रानी केशरी ने पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय समेत कई अन्य बच्चों और शिक्षकों का प्रोत्साहन तथा पुरूस्कार प्राप्त किया,वही बच्ची की माता संध्या केशरी ने बताया कि बच्ची काफी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करती है और मुझे अपने सपनों में आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करूंगी ऐसा कहती हैं,मुझे पूर्ण रूप से विश्वास हैं की मेरी बच्ची कुछ जरूर बड़ा कर हम सभी का सर ऊपर उठाएगी, वही विद्यालय प्रबंधक रेनू शर्मा ने बताया कि आज दिन गुरुवार को हमारे विद्यालय में कक्षा 2 की रिजल्ट का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें आस्था रानी केसरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है मैं उनको बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं, वही छात्रा आगे चलकर और भी अच्छा करें ऐसा आशा करती हूं, वही मौके पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता समेत शिक्षक रीमा चटर्जी, शिक्षक अशोक कुमार, शिक्षक आरती साहू सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे!