ताज़ा-ख़बर

चतरा पुलिस ने तोड़ी नक्सलियों की कमर, प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन का कुख्यात उग्रवादी रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk31 दिन पहलेअपराध

चतरा में धराया अमेरिकन ऑटोमेटिक रायफल, किसने की नक्सलियों को आपूर्ति ?

चतरा पुलिस ने तोड़ी नक्सलियों की कमर, प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन का कुख्यात उग्रवादी रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गिरफ्तार

राज्य सरकार ने 15 व ऐनआइये नें 03 लाख का घोषित कर रखा था इनाम

पत्नी लावालौंग प्रखंड की रह चुकी है प्रमुख, तीन अन्य समर्थक भी धराए

प्रज्जवल/शाहबान चतरा : झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम नें कार्रवाई करते हुए 18 लाख के ईनामी रिजनल कमांडर सह संगठन का सेकेंड सुप्रीमों रविन्द्र उर्फ आक्रमण उर्फ ब्रह्मदेव उर्फ रामविनायक को हथियार के साथ धर दबोचा है। साथ ही उसके निशानदेही पर यूएस मेड विदेशी रायफल के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा व कारतूस भी बरामद किया है। आक्रमण के साथ उसकी पत्नी पूर्व प्रखंड प्रमुख समेत तीन तीन अन्य को भी पकड़ा है।

सीएम और डीजीपी के निर्देश पर पुलिस कर रही चौतरफा कार्रवाई

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में एसपी विकास पांडेय नें बताया की झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिये महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कारवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के विरुद्ध निरन्तर सफलतायें भी मिल रही है। उन्होंने बताया की प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागातार छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत एक मार्च को को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के कुख्यात उग्रवादी 18 लाख का ईनामी रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ आक्रमण अपने साथियों के साथ रात के अँधेरे में बिहार हण्टरगंज के रास्ते पलामू जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पप्पु कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, थाना प्रभारी सिमरिया मानव मयंक व पुलिस अवर निरीक्षक हरिवन्द्र तिरवार समेत सशस्त्र बल को शामिल किया गया था। एसपी नें बताया कि गठित टीम नें हण्टरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जाँच अभियान चलाया। जांच के दौरान ही शेरघाटी-हण्टरगंज रोड में पत्सुगिया पुल के पास से सफेद रंग के हुंडई क्रेटा गाड़ी से आक्रमण व उसके साथियों को पकड़ा गया। एसपी नें बताया कि आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण के निशानदेही पर हथियार व कारतूस का जखीरा, मोबाईल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। 57.jpg पत्नी संग धराया ईनामी नक्सली, सटीक सूचनातंत्र नें बिगाड़ा खेल

एसपी नें बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ ब्रह्मदेव सिंह भोकता उर्फ रामविनायक के अलावे उसकी पत्नी व लावालौंग प्रखंड की पूर्व प्रमुख नीलम देवी, सचिन कुमार गंझू व अमृत गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आक्रमण के विरोध राज्य सरकार में 15 लाख और राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए नें 03 लाख रूपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आक्रमण के विरुद्ध झारखंड के विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में 70 से अधिक दुरदान्त नक्सली वारदात से जुड़े मामले दर्ज हैं। इन मामलों में पुलिस को लम्बे समय से आक्रमण की तलाश थी। इसके अलावे टंडवा थाना में दर्ज टेरर फंडिंग के चर्चित मामले में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ठकअ) को उसकी लम्बे समय से तलाश थी।

मिला हथियार और कारतूस का जखीरा

एसपी ने बताया की गिरफ्तार नक्सली के पास और उसकी निशानदेही पर 9े का 03 पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 9े का 15 जिन्दा गोली, .315 का 01 गोली, 01 हुंडई क्रेटा गाड़ी, विभिन्न कंपनियों का 07 मोबाईल, डोंगल (राउटर)-03, ट-16 अक राईफल (ढ१ङ्मस्री१३८ ङ्मऋ व.र ॅङ्म५३.)-01, रछफ राईफ-01, .315 बोर की देशी निर्मीत राइफल-02, 7.62 एम.एम. का देशी पिस्टल-01, 7.65 एम.एम. का देशी पिस्टल-03, देशी कट्टा-01, ट-16 अक राईफल का मैगजीन-03, रछफ का मैगजीन-01, अन्य पिस्टल का मैगजीन-02, 9े का जिन्दा गोली-4597 राउण्ड, 5.56े का जिन्दा गोली-172 राउण्ड, .315े का जिन्दा गोली 100 राउण्ड, एम-16 का जिन्दा गोली-90 राउण्ड, 7.62े का जिन्दा गोली-20 राउण्ड, चितकबरा रंग का 01 मैगजीन पाउच बरामद किया गया है।

मुख्यधारा में लौटें नक्सली, वरना होगा सफाया : एसपी

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने मुख्य धारा से भटके अन्य नक्सलियों को चेताते हुए कहा कि वह सरकार की आत्म समर्पण नीति का लाभ उठाते हुए सरेंडर कर अपना भविष्य सुरक्षित कर ले अन्यथा पुलिस उनसे कठोरता से निपटने के लिए तैयार है। किसी भी परिस्थिति में नक्सलियों को बक्सा नहीं जाएगा। एसपी ने कोयलांचल में कार्यरत संवेदकों, व्यापारियों व अन्य एजेंसियों के संचालकों से भी नक्सलियों को लेवी नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लेवी देने की सूचना की पुष्टि पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने नक्सली गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की भी अपील आम लोगों से की। कहा कि सूचना पर सूचक का पहचान गुप्त रखते हुए त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.