ताज़ा-ख़बर

राज प्लस टू के कैंपस में 11 हजार वोल्ट का गिरा तार, छुट्टी की वजह से बड़ी हादसा टला

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार13 दिन पहलेझारखण्ड

विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही इसे विद्यालय परिसर से बाहर करने का अनुरोध किया गया था, परंतु उचित जगह होने के बावजूद तार को स्कूल से दूर नहीं करना चिंताजनक है।

राज प्लस टू के कैंपस में 11 हजार वोल्ट का  गिरा तार, छुट्टी की वजह से बड़ी हादसा टला

पाकुड़ । शहर का उत्कृष्ट विद्यालय राज प्लस टू में शुक्रवार के सुबह एक बड़ी हादसा टल गया ।वजह 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर स्कूल परिसर में गिर गया। सौभाग्य से शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण कोई बच्चा या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

विद्यालय के गार्ड राहुल ने बताया कि सुबह के समय तार अचानक टूटकर स्कूल के प्रांगण में गिरा, जिससे हम डर गए और इसकी सूचना विद्यालय प्रभारी को दिया गया। घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तार में प्रवाहित बिजली की आपूर्ति को बंद किया और मरम्मत कार्य शुरू किया।

बिजली विभाग से इस सम्बंध में जानकारी लिया जा रहा है कि तार क्यों गिरा ? क्या तार जर्जर हालत में है और जर्जर है तो इसे हटाया क्यों नहीं गया है? विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही इसे विद्यालय परिसर से बाहर करने का अनुरोध किया गया था, परंतु उचित जगह होने के बावजूद तार को स्कूल से दूर नहीं करना चिंताजनक है। विद्यालय प्रशासन का माँग है कि इस घटना की गहन जांच हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसकी समुचित व्यवस्था की जाय। स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल ने कहा, "यह बेहद चिंताजनक घटना है। हम उच्च अधिकारियों को सम्बंधित घटना से अवगत करा दिए हैं।

अगर स्कूल खुला होता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। हम बिजली विभाग से अनुरोध करते हैं कि स्कूल के आसपास के सभी तारों की जांच की जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य पूर्ण कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और स्कूलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के उच्च मानकों की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

इन्हें भी पढ़ें.