ताज़ा-ख़बर

पलामू एसपी ने किया संदिग्ध वीडियो फुटेज पर त्वरित कार्रवाई

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai1 घंटे पहलेझारखण्ड

संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पलामू पुलिस कंट्रोल रूम (नंबर – 7070452955) पर साझा करें। शिकायत की जाँच की जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

पलामू एसपी ने किया संदिग्ध वीडियो फुटेज पर त्वरित कार्रवाई

मेदिनीनगर :16 सितंबर को नावाबाजार थाना अन्तर्गत रात्रि गश्ती दल का एक संदिग्ध वायरल वीडियो फुटेज पुलिस अधीक्षक महोदया को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ। वीडियो की सत्यता की जाँच हेतु इसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विश्रामपुर को भेजा गया।

जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि वीडियो में स०अ०नि० राजेश बैठा (नावाबाजार थाना) अपने ग़स्ती पदाधिकारी के होते हुए भी एक ट्रक चालक से अवैध धनराशि लेते दिख रहे हैं। यह आचरण संदिग्ध, मनमाना एवं अनुशासनहीन प्रतीत होता है। जाँच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपा गया, जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई। स०अ०नि० राजेश बैठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, पलामू को निर्देशित किया गया है कि नावाबाजार थाना में पूर्व से प्रतिनियुक्त सभी सशस्त्र बलों को पुलिस केंद में प्रतिनुक्त करते हुए, उनके स्थान पर नए प्रतिस्थानी बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

आम जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा आम जनता से यह अपील की जाती है कि यदि किसी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पलामू पुलिस कंट्रोल रूम (नंबर – 7070452955) पर साझा करें। शिकायत की जाँच की जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मी या पुलिस पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.