गया जंक्शन पर मानवीय साहस की मिसाल, आरक्षी राजीव पाल की फुर्ती से दो जिंदगियां सुरक्षित : VIDEO
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला पैर, महिला और बच्चा बाल-बाल बचे, आरपीएफ जवान की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

गया : जंक्शन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा आरपीएफ जवान की सतर्कता से टल गया। प्लेटफॉर्म संख्या 5 से गया-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस (63330) निर्धारित समय पर खुल ही रही थी कि एक महिला अपने दो वर्षीय बच्चे को लेकर तेजी से भागते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने लगी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने की कगार पर थी। उसी वक्त गश्त कर रहे आरपीएफ के आरक्षी राजीव पाल ने स्थिति को भांपते ही दौड़ लगाई और महिला व बच्चे को पकड़कर सुरक्षित बाहर खींच लिया। जवान की तत्परता ने दोनों की जान बचा ली। महिला और बच्चे को मामूली खरोंच तक नहीं आई हालांकि वे भयभीत जरूर थे। बाद में उन्हें संभालकर दूसरी ट्रेन से पटना भेजा गया। घटना को देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली और आरपीएफ जवान के साहस की प्रशंसा की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। आरपीएफ ने दोहराया कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना अत्यंत जोखिम भरा है और इससे हर हाल में बचना चाहिए।
कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और देखें वीडियो