एसी नहीं मिलने से नाराज ससुराल वाले ने किया नव विवाहिता की हत्या
ज्योति को लगभग एक महीने पूर्व ससुराल से मायका भेज दिया गया और बोला गया कि तुम्हे वापस आना होगा तो एसी लेके ही आना

नई दिल्ली: एसी और अन्य सामान दहेज में नहीं मिलने से नाराज पति, सास, देवर और ससुर ने अपनी नवविवाहिता बहु का गला घोंट कर हत्या कर दिया। मामला बिहार प्रान्त के औरंगाबाद जिले का नगर थाना क्षेत्र के गायत्री मोहल्ले का है। औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम निवासी राजू सिंह ने अपनी पुत्री 20 वर्षीय ज्योति कुमारी का विवाह 01मार्च 2025 को औरंगाबाद गायत्री नगर निवासी विनोद सिंह जो मूल रूप से माली थाना क्षेत्र के बगाही ग्राम के रहने वाले हैं का पुत्र चन्दन उर्फ़ रवि रंजन सिंह के साथ बड़े ही धूम -धाम से किया था।
परिजनों ने बताया कि शुरुआत में सब ठीक था मगर कुछ दिन बितने के बाद ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा दहेज़ के सामान और एसी को लेकर ज्योति को परेशान और प्रताड़ित करने का दौर शुरू हुआ और मामला जान से मारने तक पहुँच गई। ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा ज्योति को लगभग एक महीने पूर्व ससुराल से मायका भेज दिया गया और बोला गया कि तुम्हे वापस आना होगा तो एसी लेके ही आना नहीं तो तुम्हारे साथ बहुत बुरा होगा। ज्योति के पिता ने बताया कि चंदन और उसके पिता रविवार को मेरी पुत्री का जबरन विदाई करा कर ले गए थे जबकि परिजनों द्वारा मना किया जा रहा था की भादो के महीने में लड़की की विदाई हमारे हिंदू धर्म में नहीं होती है आप दशहरा में बिदाई करा लीजिएगा परंतु जबरन विदाई कराकर पति और ससुर के द्वारा ले जाया गया और उसी रात उसकी हत्या कर दी गई।
सुबह परिजनों को सूचना मिली की आपकी बेटी की हत्या कर दी गई है और सभी लोग घर छोड़कर भाग गए हैं आनन फानन में सभी परिजन बेटी के घर पहुंचे तो देखा की बेटी का शव पड़ी हुई है और घर में उसके सास, ससुर, पति और देवर कोई भी नहीं है। सभी लोग हत्या को अंजाम देकर घर छोड़कर भाग गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास पूछताछ की ज्योति के परिजनों ने बताया कि ज्योति के पति चंदन का किसी अन्य लड़की से अफेयर चल रहा था इस बात को ज्योति जान गई थी इसके बाद वह चंदन का विरोध करने लगी। चंदन ज्योति के विरोध से और नाराज हो गया चंदन के माता और पिता का कहना था कि तुम दहेज में कुछ लेकर नहीं आई हो तुम्हें मार कर मैं अपने बेटे का दूसरा शादी करूंगा।
मामले को लेकर पति चंदन उर्फ रवि रंजन कुमार, ससुर विनोद सिंह, सास सतवंती देवी एवं देवर कुंदन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए परिजनों के बयान पर औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है ना ही किसी आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है। परिजन लगातार प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर गुहार लगा रहे हैं परंतु अभी तक प्रशासन मामले को टाल ही रही है।