ताज़ा-ख़बर

एसएस राणा पब्लिक एकेडमी स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने किया शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

रिपोर्ट: MANISH 11 दिन पहलेझारखण्ड

ग्रामीण क्षेत्र में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का यह प्रयास सराहनीय : गणेश लाल साव

एसएस राणा पब्लिक एकेडमी स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने किया शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

चांडिल : चावलीबासा स्थित एसएस राणा पब्लिक एकेडमी स्कूल में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान आनंद मंडल एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, खूंटी शाखा के प्रबंधक गणेश लाल साव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक गणेश लाल साव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसएस राणा पब्लिक एकेडमी व्यावसायिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। वहीं गुरुचरण साव ने बच्चों की शिक्षा को लेकर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को लंबी दूरी तय करके स्कूल भेजने के बजाय, नजदीकी स्कूल में शिक्षा दिलाने से उनका मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होता है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, नाटक और गायन शामिल था। बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आनंद मंडल, चितरंजन सिंह, नारायण सेन, गुरुचरण साव, परीक्षित महतो, स्कूल प्रबंधक प्रदीप राणा, प्रधानाचार्य मोनिका साव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही दिलीप राणा, मिंटू राणा, रिया राणा, अंजना महतो, छाया सिंह, रेखा गोराई सहित अन्य शिक्षकों एवं अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करने का संकल्प लिया।

इन्हें भी पढ़ें.