ताज़ा-ख़बर

नीमडीह में वार्षिक गोल्डन चैलेंजर ट्रॉफी सीजन-6 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल में पहुंचा ओड़िया स्पोर्टिंग

रिपोर्ट: VBN News Desk24 दिन पहलेखेल

ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास

नीमडीह में वार्षिक गोल्डन चैलेंजर ट्रॉफी सीजन-6 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल में पहुंचा ओड़िया स्पोर्टिंग

(सागर गोप) नीमडीह : प्रखंड के बांदु हाट मैदान में शनिवार को वार्षिक गोल्डन चैलेंजर ट्रॉफी सीजन-6 का भव्य आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्यामल बरण पांडे ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि भविष्य संवारने का एक बेहतरीन अवसर भी है। उन्होंने खिलाड़ियों से लगन और परिश्रम के साथ खेल का अभ्यास करने की अपील की। लाकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शिबराम मुदी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में क्रिकेट के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना है। आमतौर पर फुटबॉल प्रतियोगिताएं गांवों में देखी जाती हैं, लेकिन क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही कम आयोजित होते हैं। लाकड़ी पंचायत के उपमुखिया नारायण गोप ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन शारीरिक, मानसिक और स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने में भी मदद करते हैं। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। शनिवार को पहला चरण खेला गया, जबकि रविवार को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा। सेमीफाइनल में एलपी स्पोर्टिंग को हराकर मुखिया स्पोर्टिंग ओड़िया ने फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मैच के दौरान छह चीयरलीडर्स के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया जायेगा जिससे माहौल और भी रोमांचक बनाया जा सके। टूर्नामेंट को लेकर ग्रामीणों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में दर्शक इस आयोजन को देखने पहुंचे जिससे खिलाड़ियों का जोश और भी बढ़ गया। इस अवसर पर बांदु-लाकड़ी गांव के ग्राम प्रधान रंजीत मांझी, अनिल चंद्र महतो, भगतराम हजाम, समीर महतो, दीपक देव महतो, राजाराम महतो, निपेन चंद्र महतो, गंभु मुदी, भक्त गोराई और मिहिर महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ रही है जिससे भविष्य में और भी बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित होने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़ें.