श्रीराम डिवाइन अकैडमी में बाल दिवस व झारखंड स्थापना दिवस पर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
झांकी, भाषण, वाद-विवाद और खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया प्रतिभा का दम

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित श्रीराम डिवाइन अकैडमी में बाल दिवस और झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा आकर्षक झांकी और गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकालकर की गई। इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता और भाषण प्रस्तुति ने समारोह में ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर शिक्षक दिवस और स्थापना दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए झारखंड आंदोलन के प्रणेता सिसोदिया गुरु स्वर्गीय शिवू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने चाचा नेहरू के आदर्शों और खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, सिद्धनाथ सिंह, प्राचार्या श्रीमती वंदना सिंह राय, हेमेंत कुमार करन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।