ताज़ा-ख़बर

अनूप ने संभाला टाउन थाना की कमान, कहा पब्लिक अपनी समस्या को ले सीधे मुझसे मिले होगी त्वरित कार्रवाई

रिपोर्ट: VBN News Desk113 दिन पहलेझारखण्ड

वाहनों का निर्धारित स्थान पर पड़ाव करवाना और टोटो की परिचालन पर भी नियंत्रण करने का काम होगा

पाकुड़। नगर थाना में बतौर नए थाना प्रभारी के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर अनूप रोशन भेंगरा ने एसपी प्रभात कुमार के आदेश पर शुक्रवार को कमान संभाला है। नगर थाना की कमान संभालने के बाद पश्चात मीडिया से मुखातिब हो थाना प्रभारी अनूप ने कहा कि अपराध नियंत्रण करना और अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य जुटाकर 23.jpg उन्हें सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि शहर के लोग बेहिचक अपनी समस्या को लेकर थाना आए और सीधे मुझसे मिले ,उनकी समस्याओं पर उनकी बातों को सुन उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पब्लिक किसी मिडिल मैन या दलाल किस्म के लोगों के झांसे में आकर उनके माध्यम से ना आए सीधे अपनी बात मुझसे आकर कहें ,वैसे लोगों से दूर रहे।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकुड़ में ट्रैफिक सिस्टम को सुधार करना प्राथमिकताओं में होगी, वाहनों का निर्धारित स्थान पर पड़ाव करवाना और टोटो की परिचालन पर भी नियंत्रण करने का काम होगा। शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए 24 घंटे पेट्रोलिंग जारी रहेगी। प्रभार लेने से पूर्व टाउन थाना इंचार्ज ट्रेनी डीएसपी अजयआर्यन ने अनूप रौशन को बुके दे कर उनका स्वागत किया। मालूम हो की अजय आर्यन पाकुड़ में प्रोबेसन अवधि में है ,उनका अभी यहां दो महीने का ट्रेनिंग और होना है।

इन्हें भी पढ़ें.