ताज़ा-ख़बर

चुटूपालू घाटी में फिर भीषण सड़क दुघर्टना, कई लोग घायल, रामगढ़ रांची NH मार्ग बाधित

रिपोर्ट: VBN News Desk543 दिन पहलेझारखण्ड

सुत्र बताते हैं कि इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।जिसकी अधिकारी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

चुटूपालू घाटी में फिर भीषण सड़क दुघर्टना,  कई लोग घायल, रामगढ़ रांची NH मार्ग बाधित

रामगढ़ : चुटूपालू घाटी सड़क दुघर्टना में एक बार फिर रफ्तार का कहर।बताते चलें रांची से रामगढ़ की और आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को अपने चपेटे में लिया और ट्रेलर पलट गई। इस भीषण सड़क दुघर्टना कई लोग घायल हो गए. 10.jpg सुत्र बताते हैं कि इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।जिसकी अधिकारी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। वहीं घटना के बाद रामगढ़ रांची N-H मार्ग पूरी तरह से जाम हो गई है । मौके पर रामगढ़ पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है और पुनः ट्राफिक विधिः व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें.