ताज़ा-ख़बर

लातेहार बाजार में मिली अकेली नाबालिग बच्ची पहचान हेतु आमजन से सहयोग की अपील

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary11 दिन पहलेझारखण्ड

बच्ची अपनी पहचान या घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है।

लातेहार बाजार में मिली अकेली नाबालिग बच्ची पहचान हेतु आमजन से सहयोग की अपील

लातेहार सदर क्षेत्र में एक नाबालिग अकेली बच्ची बजार घूमती हुई पाई गई। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से लातेहार थाना में लाया गया है।

बच्ची अपनी पहचान या घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है। अतः आमजन से अनुरोध है कि बच्ची की पहचान कराने में पुलिस प्रशासन की सहायता करें, ताकि उसे शीघ्रातिशीघ्र उसके परिवार से मिलाया जा सके।यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाना में सूचना दें।

इन्हें भी पढ़ें.