लातेहार बाजार में मिली अकेली नाबालिग बच्ची पहचान हेतु आमजन से सहयोग की अपील
बच्ची अपनी पहचान या घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है।

लातेहार सदर क्षेत्र में एक नाबालिग अकेली बच्ची बजार घूमती हुई पाई गई। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से लातेहार थाना में लाया गया है।
बच्ची अपनी पहचान या घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है। अतः आमजन से अनुरोध है कि बच्ची की पहचान कराने में पुलिस प्रशासन की सहायता करें, ताकि उसे शीघ्रातिशीघ्र उसके परिवार से मिलाया जा सके।यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाना में सूचना दें।
इन्हें भी पढ़ें.