आलमगीर साहब के अधूरे काम को पूरा करने के लिए एकजुट हो कार्यकर्ता: निसात आलम
चुनाव में भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराने की अपील की।
पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाई गई निसात आलम रविवार को पहली बार पाकुड़ कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यालय में पाकुड़ प्रखंड के 36 पंचायत के मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए निसात आलम ने उन्हें संबोधित कर कहा कि आज आपके बीच आपके दादा आलमगीर साहब यहां मौजूद नहीं है, लेकिन पार्टी शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे साहब ने उनकी जगह पर हमें जिम्मेवारी और जवाबदेही देकर आपके पास भेजा है। आप सबों के समर्थन और मेहनत के बदौलत से हम आलमगीर साहब के अधूरे काम और साथ साथ पाकुड़ की जनता का तरक्की और खुशहाली को बरकरार बनाए रखने के लिए आई हूं। हम सब कार्यकर्ता मिलकर पाकुड़ के विकास के लिए काम करेंगे और आगामी 29 अक्टूबर को मैं अपना नामांकन करूंगी।
हमें सपोर्ट करें और आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर वोटिंग करा कर हमें विधानसभा में भेजने का काम करें। ताकि पाकुड़ की जनता की आवाज एक बार फिर से विधानसभा में गूंज उठे। कार्यकर्ताओं को उन्होंने एकजुट होने का संदेश देते हुए चुनाव में भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराने की अपील की। कहा कि कार्यकर्ता एक-एक घर एक-एक वोटर के पास जाएं और आगामी 20 नवंबर को पार्टी की पहचान पर वोट दिलाने का काम करें। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, उदय लखवानी जिला अध्यक्ष बुलाया सरकार,जिला सचिव अर्धेंदु शेखर गांगुली, प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक ने भी संबोधित किया ।इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम को फूल और माला भेट कर भव्य स्वागत और जोरदार उनके पक्ष में नारेबाजी की।मौके पर शमीम अंसारी, पप्पू गंगवानी सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।