अर्जुन एरिगेसी ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को हराकर रचा इतिहास, यरूशलम मास्टर्स 2025 के नए राजा बने भारतीय ग्रैंडमास्टर
22 वर्षीय अर्जुन एरिगेसी ने यह खिताबी जीत बेहद सधे हुए अंदाज़ में हासिल की जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

रांची : भारतीय शतरंज जगत के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को फाइनल में मात देकर प्रतिष्ठित यरूशलम मास्टर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। 22 वर्षीय अर्जुन एरिगेसी ने यह खिताबी जीत बेहद सधे हुए अंदाज़ में हासिल की जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। रैपिड चरण की शुरुआती दो बाजियाँ ड्रॉ रहीं लेकिन निर्णायक क्षण पहले ब्लिट्ज गेम में आया जब एरिगेसी ने सफेद मोहरों से शानदार जीत दर्ज की। दूसरे ब्लिट्ज गेम में भी वे बेहतर स्थिति में थे लेकिन रणनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षित ड्रॉ स्वीकार कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। इस शानदार विजय के साथ एरिगेसी को 55,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। फाइनल में पहुँचने के लिए उन्होंने सेमीफाइनल में रूस के पीटर स्विडलर को मात दी थी जबकि आनंद ने अपने सेमीफाइनल में इयान नेपोमनियाची को हराया था। तीसरे स्थान के मुकाबले में स्विडलर ने नेपोमनियाची को 2.5-1.5 से हराया। राउंड-रॉबिन चरण में स्विडलर 8/11 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे जबकि नेपोमनियाची, आनंद और एरिगेसी 7.5/11 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। एरिगेसी की यह जीत भारतीय शतरंज की नई पीढ़ी की ताकत और निरंतर उभरते प्रभुत्व का प्रमाण है।