गोड्डा : मार्बल शोरूम में हथियारबंद अपराधियों ने की लूट की कोशिश, शोरूम मालिक की सक्रियता से टली बड़ी वारदात
हालांकि, अपराधियों ने करीब एक घंटे तक शोरूम में तोड़फोड़ की और अंत में फॉर्च्यूनर व एक अन्य कार की चाबियां लेकर फरार हो गए
गोड्डा : जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती भगैया में मंगलवार देर रात सतीश मार्बल शोरूम में लूटपाट की बड़ी घटना टल गई। करीब 12:45 बजे रात में 10 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। भगैया-मिर्जाचौकी मुख्य सड़क किनारे स्थित शोरूम में अपराधियों ने बाउंड्री पार कर प्रवेश किया और ऑफिस के गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद अपराधी छत पर चढ़ गए और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। दरवाजे की आवाज से शोरूम के मालिक जाग गए। शोरूम मालिक ने तत्काल अपने कर्मचारियों और आसपास के लोगों को फोन कर बुलाया। उनकी सक्रियता और ग्रामीणों के इकट्ठा होने के चलते अपराधी लूटपाट करने में नाकाम रहे। हालांकि, अपराधियों ने करीब एक घंटे तक शोरूम में तोड़फोड़ की और अंत में फॉर्च्यूनर व एक अन्य कार की चाबियां लेकर फरार हो गए।
इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की गतिविधियां कैद हो गई हैं, जिससे उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। गोड्डा से जुड़े इस घटना के हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।