यात्रियों से भरा ऑटो पेड़ से टकराया, दो की मौत, सात लोग घायल
विधायक ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

खूंटी। खूंटी–तोरपा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत जापुद गांव के समीप उस समय हुआ, जब एक ऑटो पर सवार लोग शादी समारोह में भाग लेकर रनिया से सरगिला लौट रहे थे। जापुद गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर ही गोपाल होरो (60) एतवारी डोडराय (70 ) की मौत हो गई, जबकि मरियम डोडराय, सुचिता डोडराय गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि सेंटेंग होरो, सुनील प्रधान, हीरामणि होरो, एमलेन डोड राय को मामूली चोट लगी।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र भ्रमण से लौट रहे विधायक सुदीप गुड़िया तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और अपनी निगरानी में सभी घायलों को त्वरित उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक सुदीप गुड़िया ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है और इस दुःख की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
विधायक ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।