डुमरा गांव में बीच सड़क पर बालू से पलटी ऑटो, चालक समेत पांच घायल, घायलों का इलाज जारी
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

सड़क पर बालू डालने से बढ़ रहा खतरा
सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया प्रखंड के डुमरा गांव में बीच सड़क पर बालू जमा होने के कारण सवारियों से भरी ऑटो पलट गई जिससे ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना डुमरा से कांड्रा बाजार जाने के दौरान हुई। ऑटो चालक ने बताया कि दोपहर में जब वह स्कूली बच्चों को लेकर आया था तब सड़क पर बालू नहीं था लेकिन शाम होते ही अचानक सड़क के बीचोबीच बालू का ढेर जमा था जो अंधेरे में नजर नहीं आया। इसी कारण ऑटो का पहिया फिसल गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में रजनी प्रामाणिक, अनीता प्रामाणिक, सुनीता प्रामाणिक और सूदन प्रामाणिक घायल हो गए। इनमें अनीता और सुनीता प्रामाणिक को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से आदित्यपुर के आरआईटी मोड़ स्थित गंगोत्री हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार डुमरा के बांसवान के पास बन रही सड़क के बीचोबीच अचानक बालू डाले जाने से यह हादसा हुआ। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।