ताज़ा-ख़बर

राजनगर में पेसा कानून पर जागरूकता सम्मेलन का आयोजन 4 फरवरी को, आदिवासी अधिकारों को सशक्त बनाने पर होगी चर्चा

रिपोर्ट: MANISH 312 दिन पहलेझारखण्ड

आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष सीताराम हांसदा ने सभी ग्राम सभा सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इस जागरूकता सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

राजनगर में पेसा कानून पर जागरूकता सम्मेलन का आयोजन 4 फरवरी को, आदिवासी अधिकारों को सशक्त बनाने पर होगी चर्चा

राजनगर : आदिवासी सुरक्षा परिषद द्वारा 4 फरवरी 2025, मंगलवार को बाघराय साईं कला संस्कृति भवन, राजनगर में पंचायत उपबंध अधिनियम (अनुसूचित क्षेत्र में विस्तार) पेसा 1996 पर जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। भारत में 10 करोड़ से अधिक आदिवासी निवास करते हैं, जिनके संरक्षण के लिए सरकार ने कई कानून बनाए हैं। इनमें से कुछ का कार्यान्वयन हो रहा है, जबकि कुछ संविधान के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं। झारखंड के 112 प्रखंड अनुसूचित क्षेत्र में आते हैं, जहां PESA कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। यह कानून आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करता है और उन्हें मजबूत ग्राम सभा का लाभ देता है। इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व आईएएस अधिकारी जे.बी. तूबीत शामिल होंगे। मुख्य वक्ता रमेश हांसदा, अध्यक्ष, आदिवासी सुरक्षा परिषद होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचानन सोरेन मौजूद रहेंगे। आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष सीताराम हांसदा ने सभी ग्राम सभा सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इस जागरूकता सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि PESA कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने से आदिवासी समाज और ग्राम सभाओं को मजबूती मिलेगी, जिससे स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

इन्हें भी पढ़ें.