अजहर राजापारा पहुंच भाजपा नेत्री डोली पांडे से लिया आशीर्वाद
जीत का लिया संकल्प
पाकुड़। भाजपा व आजसू गठबंधन के पाकुड़ सीट से प्रत्याशी अजहर इस्लाम रविवार को राजा पारा पहुंच भाजपा नेत्री डोली पांडे के से आशीर्वाद लिया। अजहर ने उन्हें पहले मुंह मीठा कराया, तत्पश्चात पाकुड़ सीट से गठबंधन धर्म का ईमानदारी से पालन करते हुए जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। उक्त बैठक में भाजपा के कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे और सबों ने अजहर की जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।
भाजपा नेता भास्कर पांडे ने उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया और उन्हें जीत दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ,अजय सिंह सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
इन्हें भी पढ़ें.