ताज़ा-ख़बर

बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा में जुड़ेंगे और अचंभित करने वाले गतका खेल

रिपोर्ट: VBN News Desk13 घंटे पहलेझारखण्ड

बैठक सह वनभोज में लिया निर्णय

बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा में जुड़ेंगे और अचंभित करने वाले गतका खेल

Jamshedpur: जमशेदपुर में सिखों के गुरुपर्व पर निकलनेवाले नगर कीर्तन में गतका के हैरतंअगेज खेल दिखाकर शोभा बढ़ाने वाले बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा ग्रुप टोली में और अधिक जोशीले और अचंभित करने वाले गतका खेल प्रस्तुत करेंगे। इस निर्णय पर मंगलवार को आयोजित बैठक सह वनभोज कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने जयकारे के साथ हामी भरी।

गतका ग्रुप के संचालक और मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया की बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप की पूरी टीम में ग्रुप की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए। बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप के 85 सदस्यों और बच्चों ने बुरुडीह डैम पिकनिक स्थल में बैठक की उपरांत वनभोज और फन गेम का आनंद लिया। संचालक जसवंत सिंह जस्सू के अन्य सदस्यों ने भी बैठक में अपने अपने विचार रखे।

इन्हें भी पढ़ें.