शादी के जोड़े में Exam देने पहुंची युवती
इलाके में बन गया चर्चा का विषय
दरभंगा: एक तरफ लोगों के जीवन में शादी जरुरी है तो दूसरी तरफ शिक्षा भी उतनी ही जरूरी। ऐसा ही कुछ देखने को मिला दरभंगा में जहां रात में एक युवती की शादी हुई तो सुबह वह शादी के जोड़े में ही परीक्षा देने पहुंची। युवती के साथ उसका पति भी परीक्षा दिलाने पहुंचा था। मामले का एक वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती शादी के जोड़े में परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि बीते 18 अप्रैल को एक युवती की शादी हुई और अगले ही दिन सुबह में वह दरभंगा के एमआरएम कॉलेज परीक्षा देने पहुंची। इस दौरान उसका पति भी परीक्षा केंद्र पहुंचा था। शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची युवती को देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गई।इस दौरान युवती ने बताया कि वह म्यूजिक से ऑनर्स कर रही है और उसके अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है।
उसने बताया कि रात में उसकी शादी हुई इस वजह से वह सो नहीं सकी बावजूद इसके परीक्षा देना बहुत जरुरी था तो वह परीक्षा देने के लिए शादी के जोड़े में ही पहुंच गई। उसने बताया कि जब उसकी शादी तय हो रही थी उस वक्त उसने अपने ससुराल के लोगों को जानकारी दे दी थी और इस पर ससुराल के लोगों ने भी अपनी सहमति दे दी थी।