ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ी एकता की भावना

रिपोर्ट: MANISH 6 घंटे पहलेझारखण्ड

पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि और युवाओं ने मिलकर दिया संदेश, अखंड भारत, एकता हमारी पहचान

गम्हरिया में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ी एकता की भावना

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना परिसर से शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गम्हरिया थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, जवान, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करना था। प्रतिभागियों ने हाथों में एकता के संदेश लिखे बैनर लेकर गम्हरिया मुख्य मार्ग पर दौड़ लगाई और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा कि यह आयोजन समाज में आपसी एकता, भाईचारा और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर देश की प्रगति में योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

इन्हें भी पढ़ें.