नवजात बच्चे का कटा हुआ सर मिलने से सनसनी
मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस।

मेदिनीनगर(पलामू)शहर थाना के अंतर्गत बारालौटा के हनुमान नगर स्थित टेढवा नदी किनारे एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सर मिला है.
सर मिलने से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई. शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें.